आएये जाने रोजमर्रा से जुडी कुछ वास्तु टिप्स , असरदार टोटके, अचूक उपाय । हमारे दैनिक जीवन में इतनी सारी समस्याएं होती है जिन्हे हम दूर करने के लिये कई सारी चीजो का सहारा लेते है उन्ही सब में से एक है वास्तु टिप्स , असरदार टोटके जिन्हे जानकर हम सब सामान्य करने का प्रयास कर सकते है। बिना तोड़ - फोड़ के वास्तु उपाय -1. घर की वस्तुओ के स्थान को बदलकर भी वास्तु दोष ठीक किया जा सकता है।सबसे पहले घर के दक्षिण दिशा में भारी सामान रखे जैसे लोहे की अलमारी,पलंग,फ्रीज आदि। घर के उत्तर दिशा में कोई भी कबाड नही रखना चाहिये घर के उत्तर दिशा को हमेशा साफ रखना चाहिये इससे सकरात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। 2.शयन कक्ष - शयन कक्ष की उचित दिशा दक्षिण-पश्चिमी या उत्तर दिशा में होनी चाहिए लेकिन यदि शयन कक्ष अग्नि कोण[पूर्व-दक्षिण के मध्य का स्थान] में हो तो पूर्व-मध्य दीवार पर शांत समुद्र का चित्र लगाना चाहिये।सिर हमेशा पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर ही रखना चाहिये। शादी ...
अखबार पुरानी पर खबर नयी, आपकी सेवा मे हमेशा तत्पर आपसे साथ बनाये रखने कि उम्मिद के साथ धन्यवाद