ADEO पद की जानकारियो को सरल रूप में प्रस्तुत किया गया है इसे जानने के लिये प्रारम्भ से अंत तक बने रहे । ADEO क्या है । ADEO kya hota hai? ADEO का पूरा नाम क्या है ? ADEO का पूरा नाम सहायक विकास विस्तार अधिकारी[ASSISTANT DEVELOPMENT EXTENSION OFFICER] Chhattisgarh ADEO Exam Pattern 2022 -23 परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जायेगी । प्रश्न पत्र हिंदीऔर अंग्रेजी भाषा में होगा। प्रश्न पत्र कुल 150 अंक के होंगे। परीक्षा की समय अवधि 2:30 घंटे होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिये 04 विकल्प होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिये 1 अंक प्रदान किया जायेगा । प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 0:25 अंक काटे जायेगे। ADEO की परीक्षा कब होगी? सूचनाओ को ध्यान में रखते हुये यह कहा जा रहा है कि ADEO के पद सेवनिवृति के तह्त खाली होने वाले है,सेवनिवृति 2022 में होगी जिसके बाद व्यापम के द्वारा ADEO के लिये परीक्षा आयोजित किया जाएगा। ADEO की सैलेरी कितनी होती है? CG ADEO ...
अखबार पुरानी पर खबर नयी, आपकी सेवा मे हमेशा तत्पर आपसे साथ बनाये रखने कि उम्मिद के साथ धन्यवाद