बहुला चतुर्थी व्रत कथा। निसंतान महिलाओ के लिये किया जाने वाला व्रत। बहुला चतुर्थी व्रत कि पुरी विधी विस्तार से
बहुला चतुर्थी व्रत कब होने वाला है ?२०२२ में । बहुला कथा को पौराणिक काल में सबसे महत्व्पूर्ण औरआसान व्रत माना गया है । यह व्रत इस साल अगस्त माह में होगा। पंचांग के अनुसार,भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 14 अगस्त दिन रविवार को रात 10 बजकर 35 मिनट पर हो रहा है जो अगले दिन 15 अगस्त सोमवार को रात 09 बजकर 01 मिनट तक मान्य है।ऐसे में उदयतिथि के आधार पर बहुला चतुर्थी व्रत 15 अगस्त को रखा जायेगा।