ADEO पद की जानकारियो को सरल रूप में प्रस्तुत किया गया है इसे जानने के लिये प्रारम्भ से अंत तक बने रहे ।
ADEO क्या है ।ADEO kya hota hai? ADEO का पूरा नाम क्या है ?
ADEO का पूरा नाम सहायक विकास विस्तार अधिकारी[ASSISTANT DEVELOPMENT EXTENSION OFFICER]
Chhattisgarh ADEO Exam Pattern 2022 -23
- परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जायेगी ।
- प्रश्न पत्र हिंदीऔर अंग्रेजी भाषा में होगा।
- प्रश्न पत्र कुल 150 अंक के होंगे।
- परीक्षा की समय अवधि 2:30 घंटे होगी।
- प्रत्येक प्रश्न के लिये 04 विकल्प होंगे।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिये 1 अंक प्रदान किया जायेगा ।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 0:25 अंक काटे जायेगे।
सूचनाओ को ध्यान में रखते हुये यह कहा जा रहा है कि ADEO के पद सेवनिवृति के तह्त
खाली होने वाले है,सेवनिवृति 2022 में होगी जिसके बाद व्यापम के द्वारा ADEO के लिये परीक्षा
आयोजित किया जाएगा।
ADEO की सैलेरी कितनी होती है?
CG ADEO Salary, की बात करे तो ADEO को 2400 ग्रेड पे वेतनमान 5200-20200
तक की होती है लेकिन वास्तविक वेतनमान की बात करे तो दो वर्ष की परीक्षा अवधि में
कम से कम 25000 रुपये केआस-पास मूल वेतन मान दिया जाता है।
ADEO का कार्य - छ्त्तीसगढ राज्य के सभी जनपद पंचायतो में राज्य सरकार की योजनाओ और नीतियो को सभी पंचायत स्तर पर लागू करवाना होता है जिसके लिये ADEO को कार्यो का निरीक्षण करते रहना पडता है सम्बंधित योजनओ के कर्मचारी एवम ग्राम पंचायतो के सचिवो के बीच समंवय बैठाना होता है।
ADEO के लिये आयु सीमा क्या होनी चहिये ?
ADEO के लिये 2012 में जो Notification जारी हुए थे उसमेआयुसीमा शर्ते अलग गए थे लेकिन 2017 की ADEO परीक्षा भर्ती में न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष थी।इस बार जो Notification आएगा उसमें आयुसीमा को लेकर परिवर्तन किया जा सकता है इसमे न्यूनतम आयु में हो सकता है कि परिवर्तन न हो या फिर 20 वर्ष को बढा कर 21 वर्ष कर दिया जाए अगर अधिकतम आयुसीमा कीबात करे तो उसमें परिवर्तन हो सकता है।
क्योंकि नए नीति केअनुसारअब व्यापम और PSC के लिये अधिकतम आयु की सीमा 40 वर्ष कर दिया गया है उसमें से भी जो इस पद की परीक्षा देते है उन्हे 5 वर्ष की छूट दी जाती है तो 45 वर्ष की आयु वाले इस परीक्षा के लिये आवेदन भर सकते है इसकी तैयारी कर सकते है।
ADEO बनने के लिये क्या योग्यता होनी चहिये?
ADEO पद 2022 की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो अलग-अलग राज्यो में अलग-अलग योग्यताए होती है लेकिन छत्तीसगढ राज्य में तो इस पद कीभर्ती 2012 से शुरु हुई हैअगर की भर्ती की बात करे तो उस समय केवल स्न्नातक पास को इस योग्यता मे शमिल किया गयाथा लेकिन जिसके पास PGDRO [post graduate diploma in rural development ] की डिप्लोमा थी यानि जिसने भी डिप्लोमा का कोर्से किया था उन्हे 15 अंक अलग से दिए जाने थे तथा जिन्होने यह कौर्से नही किया था उनका 15 अंक घटा दिया गया अत; अब आने वाली सहायक विकास विस्तार अधिकारी की भर्ती के लिए स्नातक के साथ ही साथ PGDRD डिप्लोमा भी मांगा जायेगा जो डिप्लोमा [optional] होगी लेकिन आगे इसको अनिवार्य कर सकते है।
ADEO 2022-2023 के लिए क्या-क्या Syllabus हैं इस परीक्षा के विषय को 5 भागों में बांटा गया है ।
सामान्य अध्ययन [ छत्तीसगढ़ के संबंध में]
आजीविका
पंचायती राज्य व्यवस्था
ग्रामीण विकास
हिंदी
सामान्य अध्ययन ; आवश्यक रूप से छत्तीसगढ़ के संबंध में [ कुल अंक 30]
; प्रश्न पत्र के इस भाग से 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे ।
इकाई 1 राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व की घटनाएं।
इकाई 2 भारत का संविधान, राजनीतिक प्रणाली तथा भारतीय प्रशासनिक।
इकाई 3 छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय भौगोलिक स्थिति , प्राकृतिक संसाधन , उद्योग, शिक्षा, प्रशासनिक ढांचा।
इकाई 4 छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं संस्कृति, प्राचीन इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, प्रमुख पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल , जनजातियॉ ।
इकाई 5 संगीत एवं नृत्य ।
आजीविका संबंधित योजनाओं की जानकारी [कुल अंक -30]
( प्रश्न पत्र के इस भाग से 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)
इकाई 1 भारतीय कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उसकी भूमिका
इसके अंतर्गत हरित क्रांति ,श्वेत क्रांति , कृषि का मशीनीकरण तथा पशुपालन आदि का ग्रामीण जनजीवन पर प्रभाव का अध्ययन अपेक्षित है।
इकाई 2 राष्ट्रीय आजीविका मिशन ।
इकाई 3 आजीविका प्रदान करने में ग्रामोद्योग की भूमिका ।
इकाई 4 संस्थागत विकास दृ स्व सहायता समूह, स्व सहायता समूह के प्रकार, गठन की प्रक्रिया ।
इकाई 5 आजीविका हेतु परियोजना प्रबंध दृ सहकारिता एवं बैक व्यवस्था ।
इकाई 6 बाजार -परिभाषा , प्रकार, स्थानीय बाजार की रूपरेखा , आजीविका हस्तक्षेप के प्रकार , तरीके आदि।
इकाई 7 पशु धन उत्पाद तथा प्रबंध ।
पंचायती राज की जानकारी ( कुल अंक 30 )
(प्रश्न पत्र के इस भाग से 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)
इकाई 1 73 वा संविधान संशोधन विशेषताएं ।
इकाई 2 छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम ।
इकाई 3 त्रि- स्तरीय पंचायत की संरचना।
इकाई 4 ग्राम पंचायत के कृत्य।
इकाई 5 ग्राम -सभा ।
इकाई 6 ग्राम पंचायत की स्थायी समितियां एवं उनके कृत्य ।
इकाई 7 पंचायत सेक्टर की प्रमुख योजनाओं की जानकारी ।
ग्रामीण विकास की फलैगशिप योजनाओं की जानकारी ( कुल अंक 30 )
( प्रश्न पत्र के इस भाग के 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे ।)
इकाई 1 ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं . उद्देश्य , पात्रता, मिलने वाली सहायता की जानकारी ।
इकाई 2 ग्रामीण विकास की योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी .
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, इंदिरा आवास योजना, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम आम आदमी बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना ।
इकाई 3 सामाजिक अंकेक्षण ।
इकाई 4 ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में बैकों की भूमिका ।
इकाई 5 सूचना के अधिकारी अधिनियम . 2005 ।
इकाई 6 जल ग्रहण प्रबंधन - उद्देश्य एवं योजनाएं ।
सामान्य हिन्दी [कुल अंक 30]
( प्रश्न पत्र के इस भाग के 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे ।)
इकाई 1 वर्ण विचार
स्वर, व्यंजन , अक्षर ,वर्तनी , लिंग ,वचन आदि। संधि - स्वर संधि, व्यंजन संधि ,विसर्ग संधि ।
इकाई 2 शब्द विचार
शब्द रूप और शब्द रचनाए स्त्रोत के आधार पर शब्दों के वर्ग तत्सम , तद्भव , देशज , विदेशी , अर्थ के आधार पर शब्द भेद , पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द , अनेकार्थी शब्द ।
इकाई 3 शब्द रचना उपसर्ग , प्रत्यय , समास , अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द ।
इकाई 4 पद व पद भेद-
संज्ञा , संज्ञा के प्रकार, कारक चिन्ह , सर्वनाम , विशेषण, क्रिया ।
इकाई 5 वाक्य परिचय -
वाक्य अंग , वाक्य के भेद , पदक्रम ।
इकाई 6 रचना -
मुहावरे तथा लोकोक्तियां, अपठित गद्यांश ।
Comments
Post a Comment