एमबीए चायवाला पर बनने जा रही है BIOPIC
हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर धर्मा प्रोडक्शन जिसने हमें Ae dill hai mushkill, Raazi,Qurbaan,Kuch Kuch hota hai जैसी कई जबरद्स्त मूवी दी है । धर्मा प्रोडक्शन के प्रोड्युसर मिस्टर करण जोहर सिध्दार्थ मल्होत्रा को लेकर एक बायोपिक एमबीए चायवाला बनने जा रहे है जिसमें सिध्दार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है जो एमबीए चायवाला यानि कि प्रफुल्ल बिल्लोरे की भूमिका निभयेंगे जैसे कि हम सब जानते हैं कि सुपर स्टार हीरो सिध्दार्थ मल्होत्रा जिन्होने धर्मा प्रोडक्शन की एक मूवी SHERSHAAH में अपने एक्टिंग से लोगो का दिल जीत लिया जो कि 12 august 2021 को सिनेमा घरो में आई थी और आते ही इस मूवी को देखते ही लोगो ने सिध्दार्थ मल्होत्रा के किरदार को बहुत पसंद किया था वे इस बारअलग ही किरदार निभाने जा रहे है । एमबीए चायवाला पर बनने जा रही इस मूवी में सिध्दार्थ मल्होत्रा प्रफुल्ल के संघर्षो को किरदार के रुप में हमारे सामने रखने जाएंगे।
एमबीए चायवाला मूवी की हीरोइन कौन होंगी?
इस मूवी में दर्शको को कुछ नया देखने को मिल सकता है ऐसी गुंजाइश लगाई जा सकती है किसी नई अभिनेत्री को इस मूवी में लिये जाने की आशंका लगाई जा सकती है इस दौर में हमें बॉलीवुड ने कई ऐसी अभिनेत्री दी है जिन्होने भारत मे ही नही बल्कि पुरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया है एमबीए चायवाला की हीरोइन के रुप में किसी नये अभिनेत्री को मौका मिलने की आशंका है जो भी हो बॉलीवुड में होनर की कमी नही है। सभी लोगो को इस मूवी का बहुत ज्यादा इंतेज़ार है।
एमबीए चायवाला कौन है? इनका पूरा नाम क्या है?
बता दे कि एमबीए चायवाला एक bussiness man है इनकीअपनी शुरुआत एक चाय के ठेले से हुई और उन्होने अपने इस चाय के व्यापार को आज पुरे भारत में प्रसिध्द कर दिया है जी हाँ दोस्तो, हम बात कर रहे है प्रफुल्ल बिल्लोरे की जिन्हे लोग एमबीए चायवाला के नाम से जानते हैं । प्रफुल्ल एक एमबीए के छात्र होने के बावजूद उन्होने चाय का बिज़नेस शुरु किया,जिसकी वजह से आज MBA चायवाला का टर्नओवर करीब 5 से 6 करोड रुपये है। MBA चायवाला यानि प्रफुल्ल बिल्लोरे आज हर नौजवान के लिये प्रेरणा बन गये है जो अपने लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते है वे पुरे देश के दूसरे सबसे ज्यादा फेमस चायवाले है।
एमबीए चायवाला की कहानी क्या है?
उसकी उम्र बहुत छोटी है काम का तजुर्बा भी बहुत कम हैलेकिन सपने बहुत बडे हैं और उंको पुरा कर्ने का भी ज़ज्बा भी बहुत है एमबीए में एड्मिशन पाने की ख्वाहिश से लेकर एमबीए चायवाला को एक ब्रेंड बना देने तक ,चायवाला कह्कर चिडाए जाने से लेकर लाखो युवाओ की प्रेरणा बनने तक प्रफुल्ल बिल्लोरे की ज़िंदगीअपने आप में पूरी कहानी है सपनो की, संघर्षो की, और सफलता की कहानी इस कहानी से अपको कुछ सिखना हो तो आइए हमारे साथ बनने रहे ये कहानीअपको बदल देगी ये वादा है। एमबीए चायवाला के पीछे की कहानी -जब प्रफुल्ल अपने CAT , GMAT की तैयारी कर रहे थे ये 2016-17 की बात थी जब वे अपनी तैयारी पर बहुत ध्यान दे रहे थे क्युंकि उन्ही एमबीए के top collage में एड्मिशन लेना था और अपना भविष्य बनना था उन्होने बहुत कोशिश की पर एड्मिशन हुआ नहीं और जिस collage मे एड्मिशन हुआ उस collage में प्रफुल्ल 8 दिन गये और उन्होने collage छोड दी। तब उन्होने सोचा कि उन्हे कुछ और करना चहिये उन्होने कई जगह travel भी किया फिर अहमदाबाद में macdonald में 37 रुपये घंटा में वे काम करने लगे और वहाँ वेटर का काम किया फिर उसके बाद macdonald में ही assistant manager बन गए उन्होने अपने काम को लेकर कभी शर्म मह्सूस नही किया और इस तरह उस जगह उन्होने अनुभव लिया और फिर उन्होने सोचा कि क्यु न वे खुद का कुछ शुरु करे । तब उम्र थी उनकी साढे 20 साल उन्होने सोचा कि सब मै खुद करुंगा तब उन्होने सोचा कि चाय का ठेला चालू करुंगा तब इतेफाक से उस एरिया मे बर्तन कीदुकान थी तो प्रफुल्ल ने उस जगह से चाय का बर्तन ले लिया अब उनकी कहानी चालू होती है 5 दिन लगे सामान लाने मे पर उस चाय के टेबल में चाय बनने के लिये हिम्मत जुटाने मे 50 दिन का समय लगा पहले दिन चाय जली ,शक्कर ज्यादा हुई सब कठिन था पर जो उन्होने दुनिया देखी थी दुनिया पढी थी वो सब अनुभव चाय बेचने मे लगा दी ।प्रफुल्ल एक ट्रे मे चाय ,टीसु, टोस्ट और एक कार्ड जिसमें सकारत्मक बाते लिखी होती थी उसे लेकर अपने ग्राहको को दिया करते थे तो पेहले दिन कोई लोग नही आये तब प्रफुल्ल लोगो के पास जाया करते थे कार मे बैठे लोगो के पास जाकर प्रफुल्ल कह्ते थे HI....MY NAME IS PRAFULL BILORE I STARTED MY CHAAY KA BUSSINESS TODAY ONLY WOULD U LIKE TOO I MAKE OSUM CHAAY इस प्रकार एंग्लिश भाषा में वे लोगो से बात करने लगे शुरु दिन उन्होने 10 चाय बेची एक चाय की कीमत थी 30 रुपये ऐसे करके पेहले दिन 300 रुपये कमाये उनके बात करने के तरीके ने लोगो का दिल जीत लिया और बहुत लोग उनके पास आने लगे । 9 से 3 बजे तक प्रफुल्ल macdonald में जोब करतेथेऔर अपना चाय का बेचने का समय रखा था शाम 6:30 -7 बजे से रात 12 बजे तक उनके चाय के दुकान मे बहुत भीड हुआ करती थी पर शुरु के डाई से तीन महीनो में कोई नाम ही नही था चाय के ठेले का, फिर प्रफुल्ल ने चाय के ठेले का नाम MR. BILLORE रखा तो इस नाम का लोग मज़ाक उडाने लगे तो प्रफुल्ल ने दूसरा नाम रात भर सोचा तो उन्होने सोचा कि क्यो ना मै उस नाम को रखू जिससे लोग मुझे जानते है तो इस तरह से एमबीए चायवाला नाम प्रफुल्ल को सुझा इस तरह इस पहले चाय के व्यापार को प्रफुल्ल ने अहमदाबाद मे चालू किया क्युंकि अहमदाबाद में उन्हे एक टहराव सा महसूस हुआ। अब प्रफुल्ल की एमबीए चायवाला की franchisee भारत के अधिकतर शहरो मे खुल चुकी है।
MBA CHAIWALA का per day का Income कितना है?
estimated 1,38,888 rs MBA CHAIWALA का per day का Income हो सकता है।
MBA CHAIWALA का per month का Income कितना है?
estimated 4,166,666 rs MBA CHAIWALA का per month का Income हो सकता है।
आभार- इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहने के लिये आपका धन्यवाद, ऐसे ही रोचक खबरो को हम आपके समक्ष प्रस्तुत करते रहेंगे।
Sent from Mail for Windows

Comments
Post a Comment