बहुला चतुर्थी व्रत कब होने वाला है ?२०२२ में । बहुला कथा को पौराणिक काल में सबसे महत्व्पूर्ण औरआसान व्रत माना गया है । यह व्रत इस साल अगस्त माह में होगा। पंचांग के अनुसार,भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 14 अगस्त दिन रविवार को रात 10 बजकर 35 मिनट पर हो रहा है जो अगले दिन 15 अगस्त सोमवार को रात 09 बजकर 01 मिनट तक मान्य है।ऐसे में उदयतिथि के आधार पर बहुला चतुर्थी व्रत 15 अगस्त को रखा जायेगा।
१५ अगस्त २०२२ कई मामलो में रहने वाला है महत्वपूर्ण। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पद ग्रहण के बाद ही पहला समारोह
१५ अगस्त २०२२ कई मामलो में रहने वाला है खास भारत के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी महिला हमारे राष्ट्रपति के रुप में इस समारोह में रहने वाली है उपस्थित इस स्वतंत्रता दिवस पूरे देश की ही नही बल्कि पूरे विश्व की आंखे हमारे भारत की ओर होगी । कई तरह से इस स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बढा रही है । इस साल १५ अगस्त सोमवार को पड रहा है। नये राष्ट्रपति के रुप में स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित रहने वाली है द्रौपदी मुर्मू | द्रौपदी मुर्मू हमारे देश ५०वी राष्ट्रपति है वे ऐसी पहली महिला राष्ट्रपति है जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है द्रौपदी मुर्मू सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति है। आजादी के ७६वे वर्ष गांठ पर ' हर घर तिरंगा 'अभियान की शुरुवात २२ जुलाई से हो रही है। इसके लिये उपराज्यपाल ने अभियान को स्मरणीय बनाने के लिये निर्देश जारी किए है। नई दिल्ली नगर निगम और डीडीए, प्रमुख सडको और महत्वपूर्ण बाजार...